स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया श्रमदान

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर लगाई झाडू
मोदी का स्वच्छता अभियान पूरे देश का चहरा बन गया-सागर
उरई(जालौन) माधौगढ तहसील के ग्राम जगम्मनपुर मे आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्रधानमंत्री के निर्देशन मे पूरे देश भर मे चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने सागर सोनी के नेतृत्व मे आंगनबाड़ी पहुंचकर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।सागर ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपील पर आज पूरा देश इस महाअभियान से जुड़ा है उन्होने कहा कि जव हमारे घर के आसपास-घर मे सफाई रहेगी तो निश्चित तौर पर बीमारी रही फैलेगी हम सब स्वस्थ एवं हिस्टपुष्ट रहेगे।सागर सोनी ने कहा बीमारी का मुख्य कारण गंदगी ही है।उन्होंने ग्रामीणो से कहा अपने आसपास सफाई रखे तथा दूसरो को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करे।युवा नेता सागर ने कहा ईश्वर की सबसे बडी पूजा यदि कोई है तो वो है स्वच्छता।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता आंगनवाड़ी पहुचे तथा वहां उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो के साथ मिलकर पूरे केन्द्र मे झाडू लगाकर उसे चकाचक कर दिया।वही सभी कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हे नमन किया।इस मौके पर आशीष सोनी,पारस सेंगर,गोपाल जी,सोमू गुप्ता,रध्धू मिश्रा,विजय याज्ञिक सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।