स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन की हुई महत्वपूर्ण बैठक
जगम्मनपुर (जालौन) – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के देशप्रेमी पावन पर्व पर नीति आयोग दिल्ली द्वारा रजिस्टर्ड सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आज श्री बालाजी विद्या मंदिर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस देश आजादी , देशभक्ति कार्यक्रम के दिन जिला जालौन ब्लॉक रामपुरा के ग्राम पंचायत जगम्मनपुर के श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर में सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी जी ने संगठन की ओर से भविष्य में होने वाले राष्ट्र हित,समाज को जागरूक करने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा हुई , इस बैठक संगठन में जुड़ने वाले सदस्यों के नाम पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के साथ संगठन के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र नारायण तिवारी, जिला जालौन वरिष्ठ सदस्य अंजनी सोनी, जिला जालौन प्रभारी अनुज शर्मा, राष्ट्रीय संगठन जगम्मनपुर कार्यालय प्रभारी प्रशांत भदौरिया, ऋषभ सेंगर, योगेश पाण्डेय, घनश्याम सेंगर, करन लक्ष्यकार, मुकेश प्रजापति, मिथुन चौधरी, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, कप्तान सिंह जी, सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone