सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुँचाया अस्पताल , निषाद पार्टी प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान

जनपद:- जालौन के भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार की नरम दिली लोगो के बीच बनी चर्चा का विषय उक्त घटना कालपी विधानसभा क्षेत्र की है जहाँ प्रचार प्रसार में निकले काफिले के बीच रास्ते में एक बड़ी घटना सामने आती हैं जहाँ एक सड़क दुर्घटना में घायल लोगो को गंभीर स्थिति में होने के चलते प्रचार की चिंता को छोड़कर घायलों को प्रचार वाहन से अस्पताल पहुचाया जिससे लोगो मे उनकी दरियादिली की चर्चा जोर पकड़ रही हैं और क्षेत्र की जनता के बीच एक अलग चेहरा बनकर सामने है जो उनके सुख दुख में भागीदारी करेगा वही जनता के दिलो में राज करेगा.…