हँसते खेलते परिवार पर टूटा दुःखो का पहाड़
*चित्रकूट* पहाड़ी थानांतर्गत ग्राम परसौंजा में एक नवविवाहित महिला हरिनंदन दुबे की बहू धनंजय दुबे की पत्नी शांति दुबे(26) की अचानक तवियत विगड़ जानें से हुए निधन से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल।वहीं नवविवाहिता के मायके से आये मां बाप का रो रो कर हाल बेहाल।
बताते हैं कि आज दोपहर लगभग एक बजे उनको चक्कर आया और वह गिर पड़ी इसके बाद तुरन्त डॉक्टर को बुलाया गया डॉक्टर ने बी0पी0 चेक किया जिसमें बी0पी0 लो थी जिससे डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दिया परिवार जनों ने निजी साधन द्वारा जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में अचानक उनकी मृत्यु हो गई ।