हत्या के आरोपी के खिलाफ हुई कुर्की की कार्रवाई।।
रामपुरा:-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिम्मतपुर में हत्या के आरोपी रामप्रकाश पुत्र नाथूराम यादव मुकदमा अपराध संख्या 114/22 के कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय ने कुर्की का आदेश जारी किया था। इस पर रविवार की देर शाम रामपुरा पुलिस ने आरोपी के मकान पर कुर्की की कार्रवाई की। घर के सामानों को जब्त कर थाने ले जाया गया।
पुलिस ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया एवं मुनादी भी कराई। बावजूद इसके आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ। इस पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के घर पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई करने के साथ सामानों को जब्त कर थाने लेकर आई। थानाध्यक्ष रामपुरा भीमसेन पौनिया ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
उक्त मौके पर थानाध्यक्ष रामपुरा भीमसेन पौनिया,चौकी इंचार्ज जगम्मनपुर रामकुमार निगम मय हमराह पुलिस बल के साथ,ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह एवम ग्रामीण मौजूद रहे।