हमीरपुरा प्रधान को निषाद पार्टी से बनाया गया जिला

अध्यक्ष(संगठन)

रामपुरा (जालौन) निर्बल इंडिया शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के सुनील कुमार निषाद प्रधान हमीरपुरा को जिला अध्यक्ष (संगठन) बनाए जाने पर ग्रामपंचायत जगम्मनपुर में पहुंचने पर ग्राम के श्रेष्ठ जनों एवं मित्रगणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया,वहीं वरिष्ठजनो द्वारा शुभाशीष दिया गया। वही नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पार्टी के संगठन के बारे में अपील करते हुए कहा कि आप हमारी पार्टी के संगठन को मजबूत सहयोग करें और हमारी पार्टी आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा भविष्य का निर्माण,रोजगार, आवास, मान सम्मान व स्वाभिमान देगी
उक्त मौके पर पप्पू तोमर, लवलेश,वीरभान,अक्कू पहलवान, आलोक,अवधेश,कुक्कू मिश्रा, भाजपा युवा नेता सागर सोनी,डुल्ले तिवारी, सत्येंद्र यादव, मुन्ना नामदेव, कुलदीप सेंगर, रामप्रकाश दोहरे,संतोष राठौर,शशांक भदौरिया आदि एवं निषाद समाज के सभी लोग मौजूद रहे।