हरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मोहित 645 मतों से हुए विजयी,प्रतिद्वन्द्वी राजकुमार को मिले 220 मत
माधौगढ (जालौन) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार की देखरेख में माधौगढ़ ब्लाक में मतगणना संपन्न हुई। जिसमें ग्राम हरौली क्षेत्र पंचायत के सदस्य पद पर मोहित को 865 मत मिले, उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी राजकुमार को 220 मत मिले । जिसमें इनवेलिड 17 वोट हो गए।इस प्रकार मोहित अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 645 वोट से चुनाव जीत गए।
आरओ मधुवेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौली पद पर 1088 मत डाले गये थे जिसमें गुरुवार को नतीजा घोषित हुआ है जिसमें प्रत्याशी मोहित 645 मतों से विजयी हुए है जबकि दूसरे प्रत्याशी राजकुमार को 220 मत प्राप्त हुए है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास, राजकिशोर गुप्ता शत्रुघन सेंगर , अमित बादल , सत्येंद्र भदौरिया, , आशीष दीक्षित,दीपक दोहरे, बबलू राजा, रामराजा शर्मा, दिलीप प्रजापति, शिवम राजावत, राहुल राठौर, विकास सिंह,आदि रहे।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone