Homeबुन्देलखण्ड दस्तकहरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पडे 1102 मत

हरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पडे 1102 मत

हरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पडे 1102 मत

58 प्रतिशत से अधिक पडे वोट

माधौगढ (जालौन) माधौगढ ब्लाक की हरौली प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य चिंतामन दोहरे के निधन होने पर उक्त सीट रिक्त हो गई । रिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य हरौली प्रथम में कल मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देशन में मतदान कराया गया । हरौली क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चार बूथ बनाए गये चारों बूथों में कुल 1888 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। 1888 मतदाताओं में कुल 1102 मतदाताओं ने शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मतदान किया मिली जानकारी के मुताबिक मोहित दोहरे और राजकुमार दोहरे के बीच चुनाव था जिसमे कि बूथ संख्या 88 में 478 में 262 बूथ संख्या 87 में 510 मेंसे 335 बूथ संख्या 89 में, 511 में 272 बूथ संख्या 90 में 389 में 233 वोट पडे है l पोलिंग बूथ पर पोलिंग पार्टी सुबह से शाम पांच बजे तक वोट पडवाती रही । वहीं वोटरों ने बिना जब दबाव के निश्चिंत होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल पुलिस क्षेत्राधिकारी राम सिंह प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप गौतम उपनिरीक्षक रामौतार सिंह अमन दीक्षित सहित अन्य पुलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा व्यवस्था रही है। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट इं अनूप कुमार मिश्रा की वृहत देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ! कैमरा मैन निर्मल कुमार विवेक कुमार फूल सिंह मौजूदगी रही

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular