हर्षोल्लास से मना रक्षाबंधन, सुरक्षा में मुस्तैद रही ईंटो चौकी पुलिस!
ईंटो (जालौन) भाई बहिन के राखी के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक देखने को मिली! बहिनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधी वही भाईयो ने बहिनों को सुरक्षा का वचन दिया! भारतीय संस्कृति व इतिहास में रक्षाबंधन पर्व का विशेष महत्व है! यह पर्व जाति धर्म से परे है जहां राखी की लाज और बात के लिए बहिन की रक्षा के लिए भाइयों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया! आज के दिन समाजसेवी संस्थाएं व कई बहिनें अमर शहीदों के स्मारक पर राखी बांधकर उन्हें नमन करती हैं और कृतज्ञता व्यक्त करती हैं! हमारे देश के आन्तरिक व बार्डर पर लगे सुरक्षा कर्मी जब अपने परिवारों से दूर रहकर अपना कर्तव्य निभाते हैं तब हम सभी त्यौहारों को हर्षोल्लास से मनाते हैं! हम सब उन सभी सुरक्षा कर्मियों के कृतज्ञ हैं! रक्षाबंधन पर ईंटो चौकी पुलिस के जवान चौकी इंचार्ज मोहित कुमार के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे! संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई! चौकी इंचार्ज व चौकी स्टाफ ने दुकानदारों से वार्ता की! इस मौके पर चौकी इंचार्ज मोहित कुमार कांस्टेबल रवि कुमार सोनू यादव राजू रवींद्र मौजूद रहे! ग्रामवासियों व संभ्रांत जनों ने सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी!
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone