Homeबुन्देलखण्ड दस्तकहर्ष बने उत्तर प्रदेष लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

हर्ष बने उत्तर प्रदेष लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

हर्ष बने उत्तर प्रदेष लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की बैठक जिला सूचना कायार्लय में शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें सवर्सम्मत से जनपद चित्रकूट की कायर्कारणी के नए पदाधिकारियों का निवार्चन किया गया।
इस दौरान हुए चुनाव में सहायक लेखाधिकारी उपनिदेशक कृषि ख्यालीलाल निगम एवं सहायक लेखाधिकारी जिला विकास कायार्लय मोहम्मद यूनुस को संरक्षक, लेखाकार लघु सिंचाई विभाग हषर् प्रसाद पांडेय को अध्यक्ष, लेखाकार सहकारिता विभाग धीरेंद्र कुमार सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लेखाकार विकासखंड रामनगर अतुल कांत खरे को महामंत्री, सहायक लेखाकार समाज कल्याण विभाग संदीप कुमार वमार् को उपाध्यक्ष, सहायक लेखाकार बेसिक शिक्षा रवि गुप्ता एवं सहायक लेखाकार जिला विकास कायार्लय संतोष प्रकाश को संयुक्त मंत्री तथा लेखाकार जिला सूचना कायार्लय मोहन कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष एवं कायार्लय मंत्री नामित किया गया हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के नवनिवार्चित अध्यक्ष हषर् प्रसाद पांडेय ने कहा कि जनपद चित्रकूट के आकांक्षी जनपद होने के बावजूद अधिकांश विभागों में सहायक लेखाकार व लेखाकार पद रिक्त है। जिसके फलस्वरूप एक-एक सहायक लेखाकार व लेखाकार दो से तीन विभागों का कायर्भार होने के कारण अत्यधिक दबाव में कायर् कर रहे है। कहा कि इस सम्बंध में निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा विभाग से वातार् कर प्राथमिकता के आधार पर जनपद में रिक्त पदों पर तैनाती करायी जाएगी तथा जनपद में कायर्रत लेखा कामिर्कों की लम्बित पदोन्नति एवं एसीपी प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular