Homeजौनपुरहर संभव मदद को तैयार हैं जौनपुर पुलिस प्रशासन

हर संभव मदद को तैयार हैं जौनपुर पुलिस प्रशासन

जौनपुर:- थाना जलालपुर अन्तर्गत सिरकोनी बंदीपुर ग्राम में पिछले कई दिनों से कुछ राहगिर फस गए है, बता दे कि ये सब सागर ज़िला मध्य प्रदेश के रहने वाले है ये लोग हर ज़िला में जाकर के काम धाम कर अपना भरण पोसन करते है ऐसे में ये जनपद में आए इसके बाद से ही ये यही फसे है बता दे कि उ प्र पुलिस में 112 में सेवा दे रहे दीवान अमरीश तिवारी व सिपाही भोला सिपाही कैलाश ने इन सबका हर संभव मदद कर रहे है, खाने पीने की सामग्री से लेके सारे चीजों का प्रशासन द्वारा पूर्ति की जा रही है ऐसे में जब हमारी टीम उन राहगीरों से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां हम जब से रुके है प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी एक परिवार समझ कर हम लोगो की देख रेख कर रखी है।

रिपोर्ट
विशाल मिश्रा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular