हार जीत की बाजी लगा रहे 13 जुआरी पकड़े

रामपुरा जालौन:- जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता , हारजीत के बाजी लगा रहे 13 जुआरियों को 2 लाख उन्न्यासी हजार रुपयों वा कई तास की गड्डियों के साथ किया गिरफ्तार, कई जुआ माफिया पुलिस के राडार पर जनपद के सटोरियों व जुआरियो में मचा हड़कंप एसपी जालौन रवि कुमार के निर्देशानुसार थाना चुर्खी प्रभारी नागेंद्र कुमार पाठक, सर्वलाइन्स प्रभारी योगेश पाठक, एसओ जी प्रभारी अर्जुन सिंह चौहान की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी रहमानपुर में हो रहे बड़े जुए के फड़ पर देर रात छापा मारकर जुआरियो को मौके पर धर दबोचा जिसमे पुलिस की टीम को 278300 जिसमे 212000 रुपये फड़ पर और 66300 रुपये जामा तलाशी और तास की गड्डियां बरामद की पकड़े गए अभियुक्त कानपुर देहात, कानपुर नगर व जनपद जालौन के रहने वाले है पुलिस की इस कार्यवाही से जनपद के जुआरियो व सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है
पकड़े गए सभी अभियुक्तों को विधिक कायर्वाही करके जेल भेज दिया गया है।