होमगार्ड जबान की चुनाव ड्यूटी से लौटते समय रास्ते मे हुई मौत।।
रामपुरा (जालौन) सातवे चरण के मतदान में थाना रामपुरा से गोरखपुर मैं चुनाव ड्यूटी करने गया था ड्यूटी पूर्ण कर वापस थाना रामपुरा चुनाव ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड रामपुरा कंपनी का जबान1006 जितेन्द्र बाबू निवासी जमरेही सानी थाना गोहन की घर लौटते समय ओरैया में अत्यधिक गर्मी के कारण अचानक तबियत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उच्च उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज सैफई रैफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज सेफई पहुंचने पर डॉक्टर ने चेकअप कर बताया कि इसकी मृत्यु रास्ते में हो गई है।मृतक होमगार्ड जबान वर्तमान में थाना रामपुरा में अपनी सेवायें दे रहा था।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi