ह्रदयाघात से अधिवक्ता का निधन
बार ऐशोसिएसन ने प्रकट की शोक संवेदना
कालपी( जालौन) जनपद के बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण निधन होने पर स्थानीय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा अधिवक्ताओं की मौजूदगी में शोक संवेदना प्रकट करके जनपद हापुड़ की घटना को लेकर 11 दिन सभी अधिवक्ता गणों ने अपने-अपने बस्ते शांति मय के माहौल में सभी अदालतों से विरत रहकर हड़ताल पर रहे।
गुरुवार के दिन सुबह अधिवक्ता संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम अहिरवार के हृदय गति रुक जाने से अचानक निधन हो गया वही निधन की सूचना मिलती ही तहसील कालपी के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय किशोर कुलश्रेष्ठ श्रीवास्तव सिद्धन बाबू की अध्यक्षता में तथा अधिवक्ताओं की मौजूदगी में शोक सभा की बैठक की गई बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज अपने बीच में जुझारू अधिवक्ता अहिरवार की अचानक मृत्यु हो गई है उसकी भरपाई अधिवक्ता संघ में असंभव साबित होगी वहीं मौजूद अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक अधिवक्ता के परिवार को धैर्य धारण बनाए रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर शोक संवेदना प्रकट की तहसील कालपी मे शोका कुल माहौल में जनपद हापुड़ की घटना को लेकर सभी अधिवक्ता अपने-अपने चेंबर में बैठकर हड़ताल का आगाज करते रहे मौके में राधेश्याम गुप्ता हरिकृष्ण पाठक पूर्व अध्यक्ष दिनेश बाबू श्रीवास्तव राकेश द्विवेदी पीयूष दीक्षित बाबूराम श्रीवास मनोज दीक्षित मोहित द्विवेदी वीरेंद्र अहिरवार अखिलेश अहिरवार रवि तिवारी राजेंद्र तिवारी बलराम पाल राकेश प्रणामी मनोज जाटव गिरेंद्र सिंह मोहनलाल श्रीवास वरुण सिंह आदि दर्जनों लोगों ने शोक संवेदना प्रकट करके हड़ताल में सभी अधिवक्ता पूर्व की तरह विरोध प्रकट करते रहे।