Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअग्निकांड, पेजयल समस्याओं पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

अग्निकांड, पेजयल समस्याओं पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

अग्निकांड, पेजयल समस्याओं पर नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निकांड, पेयजल, गोवंश स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बताया कि यह कंट्रोल रूम प्रातः नौ से सायं छह बजे तक की अवधि तक संचालित किया जाएगा। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 051 98-298 090 है। कंट्रोल रूम के नामित प्रभारी अधिकारी अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर है, जिनका मोबाइल नंबर 9450297428 एवं सह प्रभारी सहायक अभियंता परियोजना प्रबंधक जल निगम एस के भारतीय है, जिनका मोबाइल नंबर 9454012816 है। इनके अलावा फॉरेस्ट कवीर् रेंज रामबरन मोबाइल नंबर 9918717334, पशुधन प्रसार अधिकारी मुकेश मोबाइल नंबर 8429942328, सहायक अध्यापक पूवर् माध्यमिक विद्यालय बगलई महेश प्रसाद मोबाइल नंबर 7398132056, सहायक अध्यापक इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय वीरा शैलेंद्र प्रताप सिंह का मोबाइल नंबर 7392908611, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय मालिकाना दीपचंद मोबाइल नंबर 8318089622, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सधारी का पुरवा संजीव शमार् मोबाइल नंबर 7318022797, लीडिंग फायरमैन पी एन ओ श्याम सुंदर त्रिपाठी मोबाइल नंबर 6388491560, आरक्षी करण कुमार थाना बरगढ़ मोबाइल नंबर 7007988395, फामार्सिस्ट एमसीएच बिंग खोह राजेंद्र गुप्ता मोबाइल नंबर 9450227891, सफाई कमीर् हरि दत्त सक्तेल मोबाइल नंबर 7376328652, हैंड पंप मकैनिक कायार्लय अधिशासी अभियंता जल निगम राइस बैग मोबाइल नंबर 9005574667, हैंडपंप मकैनिक कायार्लय परियोजना प्रबंधक जल निगम अजहर हुसैन मोबाइल नंबर 9369694121 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कायार्लय जिला पिछड़ा वगर् कल्याण अधिकारी राजेंद्र कुमार जिसका मोबाइल नंबर 8423225979 है, जो पेयजल संबंधी प्राप्त सूचनाएं प्रति दिवस निधार्रित प्रारूप पर तैयार कर सूचना राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के ईमेल आईडी पर भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने नामित अधिकारी कमर्चारियों को निदेर्शित किया है कि वह कंट्रोल रूम में ससमय उपस्थित रहकर प्राप्त शिकायतों का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर त्वरित गति से निस्तारण सुनिश्चित कराएं तथा प्रति दिवस प्राप्त शिकायतों एवं उनके निस्तारण को रजिस्टर में दजर् किया जाए। पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायत सूचनाएं प्रति दिवस निधार्रित प्रारूप पर तैयार कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ के ईमेल आईडी पर प्रेषित करते हुए कंट्रोल रूम की प्रति दिवस की प्रगति रिपोटर् से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular