अन्तिम दिन तक अध्यक्ष पद के 14 प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

सदस्य पद के 73 उम्मीदवारों ने जमा किए पर्चे।

*तुलसीधाम राजापुर । चित्रकूट -* नगरीय सामान्य निर्वाचन के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 40 लोगों ने पर्चे खरीदे थे जिसमें मात्र 14 लोगों ने नामांकन किया है तथा सदस्य पद में कुल 108 लोगों ने पर्चे खरीदे थे जिसमें मात्र 73 लोगों ने नामांकन किया। वहीं अध्यक्ष पद के 36 लोगों ने तथा सदस्य पद के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संजीव मिश्रा द्वारा अपने समर्थकों के साथ निज निवास से भारी जुलूस मुख्य मार्गों से निकाला गया था और व्यापारियों ने तिलक व माल्यापर्ण कर जगह जगह स्वागत किया और नामांकन स्थल के प्रथम बैरियर तक जुलूस को समाप्त कर प्रस्तावक और समर्थकों के अलावा मऊ – मानिकपुर के पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला तथा प्रयागराज जिले के मेजा विधानसभा की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के साथ निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र देकर दाखिल किया। वहीं सपा, बसपा, काँग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चे दाखिल किए।
नगरीय सामान्य निर्वाचन के अंतिम दिन भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी संजीव मिश्रा, सपा के प्रिन्स केशरवानी, काँग्रेस की उर्मिला वर्मा व बसपा की उमा सोनकर तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में निवर्तमान चेयरमैन आदर्श मनोज द्विवेदी व उनकी देवरानी श्रद्धा द्विवेदी, प्रकाशचन्द्र जायसवाल, दिनेश गिरि, रजनीश पांडेय, रमाकान्त द्विवेदी, सुनील मिश्रा, ज्योति मिश्रा, रामबाबू बाजपेयी के अलावा बसपा से बगावत कर सियाराम भारती ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
वहीं नगर पंचायत राजापुर के 15 वार्डों में कुल 108 पर्चों के सापेक्ष कुल 73 सदस्यों ने भिन्न भिन्न वार्डों से अपना नामांकन किया है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि नामाँकन प्रतिक्रिया के अंतिम दिन क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र नागर, थानाध्यक्ष सरधुआ प्रवीण सिंह, थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र सिंह पांडेय, प्रभारी निरीक्षक क्राइम योगेश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक क्राइम रामजीत यादव, एसआई प्रभाकर उपाध्याय, काशीनाथ यादव, राजीव सिंह तथा एलआईयू जगदीश चौधरी, आशुतोष दुबे, अंजू वर्मा, दुर्गेश नन्दनी, मोनिका,निधि सेंगर के अलावा चार थानों की कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रतिक्रिया समाप्त हो गई है और 25 अप्रैल को 11बजे पूर्वाह्न से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) तथा 27 अप्रैल को नाम वापसी 11बजे पूर्वाह्न 3बजे तक व 28 अप्रैल को 11बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा ।