आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र।।

0
61

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र।।


रामपुरा जालौन:-सोमवार को विकास खंड रामपुरा कार्यालय में खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी को आंगनवाड़ीकार्यकत्रियों सुषमा देवी मकटौरा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बहादुरपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आंगनवाडी बहादुरपुर व मकटौरा आजीविका मिशन के तहत समूह के अध्यक्ष के द्वारा राशन वितरण करने में लापरवाही के सम्वन्ध में बताया की गेंहू व चावल का वितरण माह नवंबर 2020 के बाद से अब तक (मई माह) तक गेंहू व चावल का वितरण किया गया है और न ही दाल वितरित की गई है और न ही दूध घी का वितरण किया गया है तेल व डाल केवल आंगनबाड़ी केंद्र पर रखा गया है जब कि गांव के लोगो का कहना है को राशन हर माह आता है और तुम लोग (आंगनबाड़ी कार्यकत्री)राशन वितरण नही करती हो इसी को लेकर गांव के लोग झगड़ा करने को आमादा हो जाता है हम आंगनबाड़ी कार्यकत्री नारायणी देवी केंद्र बहादुरपुर व कार्यकत्री सुषमा मकटौरा ने माह नवंबर 2020 के बाद से मई माह तक का रासन केंद्र पर वितरण कराने के लिऐ 15 मई को एक शिकायती पत्र सीडीपीओ रामपुरा को दे चुकी है तथा दूसरा प्रार्थना पत्र पुष्पेंद्र सिंह यादव प्रवन्धक आजीविका मिशन को शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण सोमवार को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय जालौन व मुख्यमंत्री महोदय (लखनऊ) को दिया जो रासन समूह अध्य्क्ष के पास रखा हुआ है उसका हिसाब लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पर पात्रों को बटवाया जाये समूह अध्य्क्ष बहादुरपुर नीलम देवी व समूह अध्यक्ष मकटौरा से अभी तक का राशन वितरण करवाने का आदेश पारित कर राशन को वितरित करवाये जबकि कोटेदार के द्वारा लिखित जानकारी में नवंबर2020 का शेष राशन का व अप्रैल माह 2021 का राशन दिनांक 16/04/2021 को अध्यक्ष को उपलब्ध करवा दिया गया था लेकिन समूह अध्य्क्ष ने अभी तक राशन वितरण किसकी सह पर नही करवाया ये नही जानते।