आज चुनावों के परिणाम घोषित हुए,

बहुत लोग जीते,बहुत लोगों को निराशा हाथ लगी.
जीते हुए प्रत्याशियों को सभी जीत की बधाई दे रहे हैं, शुभकामनाएं दे रहे हैं, काफी खुश हैं।। मैं भी अपने समाज के बंधुओं की जीत पर खुश तो हूँ ; लेकिन आज इस जीत की खुशी में पीड़ा ज्यादा है, जो देश मे कोरोना से अपनी जान गंवा चुके, उनके लिए।

हम लोग चाहकर भी मदद नही कर पा रहें,
हमने अपने आप को इतना बेबस,लाचार कभी जीवन मे नही पाया; आज पूरे देश मे सन्नाटा है, तबाही का मंजर है, लोग ,अपनों को बचाने के लिए तड़प रहे हैं फिर भी बहुत से अपनों को बचा नही पा रहे हैं,
सरकारें क्या कर रही है,ये तो वो जानती है ; लेकिन हम सबका कर्तव्य बस अब एक है,
*सब घर मे रहें,सुरक्षित रहें,अपनों को सुरक्षित रखें*

अपने देश के लिए इतना तो हम सब कर ही सकते हैं।।

अपने समाज का गौरव बढ़ाने वाले विजयी प्रत्याशियों को बधाई* के साथ साथ उन योद्धाओं को,जिन्हें हम धरती का भगवान* कहते हैं उन डॉक्टरों को और सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कोटि कोटि नमन,🙏🏻🙏🏻😌
जो इस त्रासदी में भी कई कई दिनों से हॉस्पिटल में रहकर मरीजों का दिन रात इलाज कर रहे हैं, अपने परिवार से दूर,अपनों से दूर।।

भगवान परशुराम जी से करबद्ध प्रार्थना है कि अब इस मौत के तांडव को रोक दीजिए,देश को बचा लीजिए।।
🙏🏻🙏🏻😌😌🙏🏻🙏🏻

नीशू पंडित ( प्रदेश प्रभारी)
  रक्षा द सेवियर