एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया

चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने जनपद चित्रकूट के सभी निवासियों तथा अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग एवं संक्रमण पाए जाने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी कार्यालय चित्रकूट में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है । जो राउंड द क्लाक , 24 घंटे, क्रियाशील रहेगा उपरोक्त एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कच्छ परिवर्तित होने के फलस्वरूप पूर्व हेल्पलाइन नंबर 0 5198- 235 118 के स्थान पर वर्तमान में हेल्पलाइन नंबर 8765 47 3613 है।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण भी किया।उन्होंने अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह तथा अपर उपजिलाधिकारी राम प्रकाश को निर्देश दिए कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो ।