वाराणसी। भदोही मार्ग के कपसेठी चौराहे पर बीती देर रात ओवरटेक करने के चक्कर में ब्रेजा गाड़ी में पीछे से आ रही जायलो टकरा गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के दौरान बराती बराती आपस में भीड़ गए और मारपीट करने लगे मौके पर पहुँची कपसेठी पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर विवाद सुलझाया।

बता दें कि ब्रेजा गाड़ी से जंघई जौनपुर से मौर्या परिवार की बारात मिजार्मुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गाँव में जा रही थी इसी गाड़ी पर दूल्हा भी सवार था वही जौनपुर जिले के रामपुर बाजार से कश्यप परिवार की बारात मिजार्पुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में जा रही थी दुर्घटना के दौरान वहाँ दोनों बारात पक्ष के लोग आपस मे भीड़ गए जिसमे जायलो चालक राजू की जमकर दुसरे बारात वाले पिटाई कर दिये सूचना मिलते ही मौके पर कपसेठी पुलिस पहुँचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए साथ चालक राजू को भी हिरासत में लेकर थाने ले आये वही राजू का कहना रहा कि ब्रेजा गाड़ी वाराणासी में तैनात एक पुलिसकर्मी की है जिसके चलते एकतरफा कार्यवाई करते हुए मुझे हिरासत में ले लिया जबकि ब्रेजा सवारों को बारात में जाने दिया।