कमिश्नर डीआईजी ने अमावस्या मेले में भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

0
171

कमिश्नर डीआईजी ने अमावस्या मेले में भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

चित्रकूट – मण्डलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा दीपक कुमार, जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चित्रकट अंकित मित्तल के साथ सोमवती अमावस्या को दृष्टिगत रखते हुये सीतापुर परिक्रमा क्षेत्र का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान लोगों से मास्क लगाने एवं एक दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाये रखने की अपील की गयी । इसके पश्चात यूपीटी तिराहा एवं बेड़ी पुलिया स्थित बैरियर की चैकिंग की गयी। बैरियर डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी आने जाने वाले से पूँछताछ अवश्य की जाये और अमावस्या मेला हेतु आने वालों को ससम्मान वापस किया गया। डियूटी के दौरान पूर्णतः सावधानी रखी जाये मास्क अवश्य लगाकर रखें तथा समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें। मंडलायुक्त ने कहा की परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई व्यवस्था लगातार कराते रहें । जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए की सफाई कर्मचारियों की टोली बनाकर पूरे परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई कराएं तथा नालियों की अच्छी तरह से सफाई करा कर दवाओं आदि का छिड़काव भी कराया जाए। खोही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चौपड़ा तालाब के पास बने शौचालय को चालू कराया जाए । ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा हो सके। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल शौचालय को चालू कराया जाए।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह, यातायात उ0नि0 योगेश कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता, सचिव रामशरण राही, ग्राम प्रधान खोही प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्नू मिश्रा
ब्यूरोचीफ ( चित्रकूट उ०प्र )