कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

0
142

कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा

जगम्मनपुर (जालौन) आज दिनांक 27.12.2022 से 02 जनवरी 2023 एक सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ और कलश यात्रा तथा भागवत पुराण की शोभायात्रा से हुआ कलश यात्रा सभी मंदिर से होती हुई कथा स्थल नजरबाग हनुमान जी मंदिर पर आकर समाप्त हुई

ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में 1 सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश तथा श्रीमद्भागवत पुराण की बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पूरे होने के बाद कथा स्थल पर पहुंची कथा स्थल नजरबाग हनुमान मंदिर पर आई कथावाचक आरती शास्त्री ने पूजा अर्चना कर कलश स्थापित कर भागवत कथा की शुरुआत की शोभायात्रा में पारीछत संतोष कुशवाहा मिथिला देवी कलश यात्रा में मैं सर पर भागवत पुराण और कलश रखकर चल रही थी साथ में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी पहले दिन आचार्य आरती शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा महापुराण के महत्व का श्रवण कराया उन्होंने कहा कि जब अनंत जन्मों के हमारे पुण्य उदय होते हैं। तब हमें भागवत कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है भागवत कथा को पुराणों में प्रेत पीड़ा विनाशिनी कहा गया है जिसने जीवन भर पापी पाप किए हो उस पापी का उद्धार भी श्रीमद् भागवत कथा से संभव है कार्यक्रम के व्यवस्थापक नवमी लाल तिवारी ने बताया कथा 27 दिसंबर से 2 जनवरी चलेगी 3 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर रामकरण सिंह सेंगर बृजेंद्र द्विवेदी मनोज यादव भूरे यादव बिरजू गुप्ता बीरबल यादव सुनील यादव रामजी शर्मा देवेंद्र सूर्य प्रकाश सत्येंद्र नामदेव राजू यादव गौरव शर्मा कुलदीप सविता पारस सिंह सेंगर आशीष द्विवेदी सहित सैकड़ों क्षेत्र वासी मौजूद रहे