कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा शुरू

0
66

कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा शुरू

चित्रकूट: मानिकपुर तहसील क्षेत्र के महषिर् माकंर्डेय आश्रम मारकुंडी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महयज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग कलश यात्रा सम्मिलित होकर अविस्मरणीय बना दिया। कलश यात्रा में भगवान की झांकी आकषर्ण का केंद्र रही।
यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया, भगवान की झांकी देखने के लिए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भगवान की पूजा-आरती कर दशर्न कर आशीवार्द भी लिया। कलश यात्रा विभिन्न गांवों से होते हुए 6 किमी. की दूरी तय करते हुए यज्ञ स्थल माकंर्डेय आश्रम पहुंची। कलश यात्रा से पहले वैदिक विद्वानों द्वारा विधि-विधान से पूजन किया गया। आश्रम के महंत ने बताया कि महायज्ञ 17 से 27 मई तक निरंतर चलेगा। कलश स्थापना के साथ श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू हुआ तथा वृंदावन से पधारे कथा वाचक बालशुक व्यास तरंग महाराज भक्तों को संगीतमय कथा का रसपान कराएंगे।
इस मौके पर महायज्ञ के आयोजक बालक दास महाराज, आचायर् रविकांत, समाजसेवी विनय द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, सचिन वंदन, संजीव त्रिपाठी, दीपक चतुवेर्दी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक