कालपी पुलिस ने 5 आरोपियों को 120 लीटर शराब तथा 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो अलग – अलग मुकदमों में जेल भेजा

0
129

कालपी पुलिस ने 5 आरोपियों को 120 लीटर शराब तथा 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ दो अलग – अलग मुकदमों में जेल भेजा

कालपी ( जालौन)– कालपी प्रशासन द्वारा कबूतरा डेरा में छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 110 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार किये गये।जबकि 5 कुन्टल लहन नष्ट किया गया।वहीं चौहान ढांवा के पास से 10 लीटर अवैध शाब के साथ एक आरोपी तथा यमुना पट्टी के हीरापुर तिराहे के पास से 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। *बुधवार की दोपहर को कालपी प्रशासन की बडी़ कार्यवाही उपजिलाधिकारी IAS जयेन्द्र कुमार व पुलिस उपाधीक्षक आर०पी०सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुरील,ज्ञानभारती चौकी इंचार्ज रविशंकर मिश्रा,एसएसआई धीरेन्द्र कुरील,उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह,कान्स्टेबल सूरज सिंह,प्रवीणराज शर्मा,घनश्याम महिला कान्स्टेबल द्रौपदी, संध्या,अआबकारी निरीक्षक राजीव कुमार,नासिर खान,रमाशंकर,सफीकुद्दीन सहित बडी़ सख्यां में पुलिस फोर्स ने लंगरपुर स्थिति फातिमा माता स्कूल के पास स्थिति कबूतरा डेरा में छापेमारी के दौरान 110 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अंकेश पुत्र स्व०राजू कबूतरा उम्र 20 वर्ष निवासी लंगरपुर कालपी, राजू पुत्र स्व०भूरा अहीर उम्र 45 वर्ष निवासी जयरामपुर कालपी व हरी नारायण पुत्र कैलाश निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी लंगरपुर कालपी मूल निवासी मंगलपुर थाना कुरारा हमीरपुर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किये गये तथा 500 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा मु०अ०स०249/20 व 250/20 दफा 60 के तहत जेल भेजा। वहीं उपनिरीक्षक विनेश कुमार ने पीआरडी रूबेल के साथ चौहान कट ढांवा के पास से 19 अगस्त को 2.30 बजे पुष्पेन्द्र पुत्र बच्चू कुशवाहा निवासी जोल्हूपुर मोड़ मूल निवासी कृपालपुर थाना मूसानगर कानपुर देहात को 10 लीटर नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया।वहीं उपनिरीक्षक सूर्याभान दुवे कान्स्टेबल विनय कुमार ने हीरापुर तिराहे से मानसिंह निषाद पुत्र मुन्नू निषाद निवासी हीरापुर को 30 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर पांचो आरोपियों को जेल.भेजा गया।