Homeबुन्देलखण्ड दस्तककैश की किल्लत बनी समस्या, जनता को नही मिल रही अच्छी बैंकिंग...

कैश की किल्लत बनी समस्या, जनता को नही मिल रही अच्छी बैंकिंग सुविधा

कैश की किल्लत बनी समस्या, जनता को नही मिल रही अच्छी बैंकिंग सुविधा

संवाददाता :- शिवजी तिवारी (जिला क्राइम )

जनपद:- जालौन के ब्लॉक कुठौंद से,, आर्यावर्त बैंक कुठौंद में केश की किल्लत से आम जनता परेशान भूखे प्यासे सुबह से लोग खड़े हो जाते हैं किसी को मिल जाता है केश  कोई मायूस लौट जाता है घर।आज विशेष सूचना पर बैंक में करीब 2:30 बजे पहुंचे तो पता चला किसी के घर में शादी है तो कोई अपना घर चलाने के लिए अपना काम छोड़कर बैंक में कैश का इंतजार कर रहे हैं बबलू निवासी कुठीला ने बताया कि उनके घर में शादी है और वह केश  के इंतजार में बैंक में खड़े हैं मोनू पाल लाखन परशुराम काफी लोग केस के इंतजार में काफी देर से बैंक में खड़े थे और बैंक का एटीएम भी बंद था

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular