कोतवाली कवीर् में शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों, सेल्समैनों के साथ की गयी गोष्ठी

0
50
कोतवाली कवीर् में शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों, सेल्समैनों के साथ की गयी गोष्ठी
चित्रकूट: आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कवीर् राजीव कुमार सिंह एवं चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह की उपस्थिति में कोतवाली कवीर् में थाना क्षेत्र के देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों, सेल्समैनों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में आगामी त्यौहारों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निदेर्श दिये गये। गोष्ठी में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल सिंह, सरकारी शराब की दुकानों के अनुज्ञापी, सेल्समैन सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।
—————–
अवैध शराब के साथ छह आरोपी गिरफ्तार 
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने छह आरोपियों को 77 क्वाटर्र देशी व 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जिसमें प्रभारी निरीक्षक राजापुर अवेधश कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा महिला आरोपी सीमा देवी पत्नी लवलेश व रुपा देवी पत्नी लवलेश निवासीगण भदेहदू थाना राजापुर को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ, चैकी प्रभारी सरैंया प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा आरोपी गोरेलाल पुत्र भोले प्रसाद निवासी गौरिया थाना रैपुरा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ, बरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक सिद्धनाथ राय तथा उनकी टीम द्वारा आरोपी मनीष पाल पुत्र अमृतलाल पाल निवासी हरदीकलां थाना बरगढ़ को 25 क्वाटर्र देशी शराब के साथ, पहाड़ी थाने के उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा रावेन्द्र सिंह उफर् पप्पू सिंह पुत्र भूपेन्द्र पाल सिंह निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी को 20 क्वाटर्र देशी शराब के साथ  तथा बहिलपुरवा थाने के मुख्य आरक्षी अमर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा आरोपी योगेन्द्र पटेल पुत्र प्रेमकुमार निवासी बड़ी मड़ैयन थाना बहिलपुरवा को 32 क्वाटर्र देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में इन सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।