Homeजालौनकोविड-19 परीक्षण शिविर का आयोजन कल जगम्मनपुर में

कोविड-19 परीक्षण शिविर का आयोजन कल जगम्मनपुर में

कोविड-19 परीक्षण शिविर का आयोजन कल जगम्मनपुर में

जगम्मनपुर , जालौन। कोविड-19 परीक्षण के लिए कल रविवार को जगम्मनपुर में कैंप आयोजित किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि ग्राम जगम्मनपुर में कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी का एक मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए ग्राम जगम्मनपुर में 9 अगस्त रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर प्रातः 10 से शिविर आयोजित कर ऐन्टीजन रैपिड किट के माध्यम से कोरोना परीक्षण किया जाएगा। डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जिन लोगों को श्वास ,खांसी ,बुखार ,गले में दर्द अथवा कोरोना रोग से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण का आभास हो रहा हो अथवा किसी कोरोना पीड़ित संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हो य कहीं बाहर से अपने गांव लौटे हो तो वह लोग करोना परीक्षण हेतु जांच अवश्य करा लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular