क्षेत्र में न होने पाएं अवैध शराब निर्माण व बिक्री- सीओ
– ग्राम प्रधानों व चैकीदारों को बैठक लेकर किया जागरूक
मऊ, चित्रकूट: क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम, थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह व तहसीलदार शशिकांत मणि ने सोमवार को थाना परिसर में अवैध शराब निमार्ण व बिक्री की रोकथाम के संबंध में प्रधान, चैकीदारों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्देश दिए गए कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का निमार्ण व बिक्री न होने पाए। जिससे किसी की जान माल को खतरा हो।
उन्होंने चैकीदारों से कहा कि आप लोग क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करते रहे पुलिस प्रशासन सबके साथ हैं। भ्रमण के दौरान अगर कोई अवैध शराब के निमार्ण व बिक्री करता मिले तो तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचना दे। उसके खिलाफ कड़ी कायर्वाही की जाएगी। सभी से कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी के बहकावे में न आए और किसी भी प्रकार की लालच में न पड़े तथा अगर कोई ऐसा करता है, तो पुलिस को उसकी जानकरी दे, उसके खिलाफ तत्काल कारर्वाई होगी। प्रधान और चैकीदारों से कहा कि गांव कोई ऐसा करते मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर सभी क्षेत्र के प्रधान, चैकीदार व आम नागरिक मौजूद रहे।