Homeबुन्देलखण्ड दस्तकखंड विकास अधिकारी ने स्टाफ एवं प्रधानों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,सफाई...

खंड विकास अधिकारी ने स्टाफ एवं प्रधानों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,सफाई कर बताया स्वच्छता का महत्व।।

खंड विकास अधिकारी ने स्टाफ एवं प्रधानों को दिलाई स्वच्छता की शपथ,सफाई कर बताया स्वच्छता का महत्व।।

रामपुरा(जालौन):-स्वच्छता पखवाड़ा महाअभियान के तहत गुरुवार को विकास खंड रामपुरा के सभागार में खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी द्वारा मौजूद ग्राम प्रधान,सचिव व रोजगार सेवकों को स्वच्छ भारत मिशन में सहभागिता करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकरी ने कहा कि सभी प्रधान और सचिव अपनी ग्राम पंचायत में साफ-सफाई को लेकर जागरूक रहें और सभी लोग अपने-अपने ग्राम पंचायत में 100-100 लोगों को जागरूक करेंगे कि सिर्फ सप्ताह में 2 घंटे अपने परिवार एवं गांव को बीमारी से बचाने के लिए स्वच्छता हेतु साफ-सफाई में 2 घंटे का श्रमदान करेंगे ग्रामवासियों को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करते रहेगै।
उक्त मौके पर खंड विकास अधिकरी ओम प्रकाश द्विवेदी, एडीओ पंचायत भारत सिंह, असित रंजन कटियार एपीओ, सिद्धार्थ चतुर्वेदी फॉलोसिप शोधार्थी, रामकुमार सोशल कोऑर्डिनेटर,प्रधान प्रतिनिधि धूता साहब सिंह एवं भानु प्रताप नरोल, प्रधान जाएगा सौरभ सिंह, प्रधान इंद्रजीत सिंह, प्रधान प्रदीप गौरव, प्रधान कंझारी सहित ग्राम प्रधान व सचिव उदय नारायण दोहरी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular