गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कर्ण खेरा मंदिर पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा श्रद्धालुओं को पिलाया शीतल शरबत
जगम्मनपुर (जालौन) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन द्वारा ग्राम पंचायत जगम्मनपुर से 3 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध मां कर्ण खेरा मंदिर पर हजारों की संख्या में आये भक्तो (श्रद्धालुओं) के लिए शीतल जल मीठा शरबत स्टाल लगाकर वितरण किया।
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी‌ जी की उपस्थिति में कर्ण खेरा मंदिर पर शीतल मीठा शरबत स्टाल लगाकर मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को वितरित किया
गुरु पूर्णिमा के मौके पर मंदिर के पुजारी लला बाबा द्वारा हर वर्ष की भांति  इस बर्ष भी भंडारा का आयोजन किया।
श्रद्धालुओं ने भंडारा के पश्चात शीतल मीठा शरबत पिया
दोपहर से ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए मीठा शरबत बांटा गया।
इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी‌ जी ने बताया कि जो यह अटल जन शक्ति संगठन हैं वह सामाजिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान,कन्या भ्रूण हत्या जैसे कई कार्य है जो सामाजिक सेवा में किये जाते है।
और बताया कि तीन दिन पहले ही संगठन द्वारा इसी प्रसिद्ध मां कर्ण खेरा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया था और आज भी वृक्षारोपण व भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया ये भजन संध्या का कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार  संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य पुष्पेंद्र शास्त्री जी रहे जिन्होंने अपनी आवाज से वहां भक्ति रस में आये हुए श्रद्धालुओं को डूबो दिया वहां उपस्थित लोग भक्ति विभोर हो गए  व मन्दिर पर आए श्रद्धालुओं के द्वारा शास्त्री जी को भेंट प्रदान की गई ।
संगठन के अध्यक्ष ने बताया सभी कार्यक्रम संगठन के सभी पदाधिकारियों के सहयोग तन मन धन के द्वारा हुआ है  आगे भी इस तरह के कार्यक्रम निरन्तर होते रहेंगे
इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के  अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी , योगेंद्र नारायण त्रिपाठी, संजय सिंह सेंगर, राजेंद्र यादव ,अंजनी सोनी , पुष्पेंद्र शास्त्री , सौरभ कुमार , प्रशांत भदौरिया, घनश्याम सेंगर, ऋषभ सेंगर, सुमित निषाद, सत्यम निषाद, मोहित सेंगर,करन लक्ष्कार, अर्जुन सेंगर, शिवम सेंगर ,लोकेश रावत,अमित निषाद, अनुज प्रजापति (शीलू), शिवम प्रजापति ,लोकेश प्रजापति, अनूप सोनी ,मिलन औदीच्य , आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहें