गोहन पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो सचल दस्ता अभियान

0
118

गोहन पुलिस ने चलाया एंटी रोमियो सचल दस्ता अभियान

अब मनचलों की खैर नहीं हिदायत देकर छोड़ा

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर गोहन थाना पुलिस एंटी रोमियो दस्ता ने नगर के सभी कॉलेजों एवं भीड़ वाले स्थानों पर सचल अभियान चलाया नगर के स्कूल कालेजो में आने जाने बाली छात्राओं के साथ फतवा कसने बालो की अब खेर नही क्षेत्र ने एन्टी रोमियो दस्ता सक्रिय है एंटी रोमियो टीम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रहे अभियान में मनचलों पर एंटी रोमियो टीम सिविल ड्रेस में नजर रखेगी और अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से पूछताछ भी करेगी जिससे छात्राओं को आने जाने वाले रास्ते पर अगर कोई संदेह खड़ा हुआ मिलता है तो उनके नाम व पते नोट किए जाएंगे बार-बार मिलने पर उनके खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा अगर शिकायत करने वाली छात्रा नाबालिक है तो पॉक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी अब छात्राओं को निष्ठा पूर्वक सुरक्षा दी जाएगी सरकार एवं पुलिस की कानून व्यवस्था उनके साथ है एंटी रोमियो टीम की कार्यशैली को देखते हुए जवाहर इंटर कॉलेज गोहन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोहन आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य ने काफी सराहना की एंटी रोमियो टीम में मुख्य महिला कांस्टेबल स्मिता सिंह सब इंस्पेक्टर कृष्ण नारायण सिपाही धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे