ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत कराएं वैक्सीनेशन- डीएम

0
46

ग्रामीण इलाकों में शत-प्रतिशत कराएं वैक्सीनेशन- डीएम

डीएम ने दिए पहाड़ी व मऊ ब्लाक के ग्राम प्रधानों को निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकासखंड पहाड़ी के सभागार में तथा विकासखंड मऊ के तहसील सभागार में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण एवं टीकाकरण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से कहा कि कोविड-19 के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है, इस पर आप लोग सतर्क दृष्टि रखते हुए अपने क्षेत्र में कोविड-19 का टीकाकरण शत-प्रतिशत सम्पन्न कराए। कहा कि जिन ग्रामों में कोविड टीकाकरण की दूसरी खुराक व पहली खुराक ज्यादा बाकी है, वहां उन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण सम्पन्न कराए। कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के लिए 50 टीमें लगाई गई है, जिनका सहयोग करके अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि जो भी व्यक्ति दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरो से आ रहे हैं, उन्हें तत्काल होम क्वारंटाइन कराया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को सूचना भी दी जाए। ग्राम पंचायतों में जो निगरानी समितियां गठित की गई है, उन्हें सक्रिय करके कायर् करें। उन्होंने मौजूद सभी अभिभावकों से कहा कि सभी 15 से 18 वषर् आयुवगर् के बच्चों का भी टीकाकरण अवश्य कराएं तथा गांवों में भी प्रचार-प्रसार कर इस कायर् को कराएं।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ नवदीप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी/डीसी मनरेगा धमर्वीर सिंह, खंड विकास अधिकारी मऊ/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौयर्, प्रभारी चिकित्साधिकारी पहाड़ी उदय प्रताप सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी मऊ सहित संबंधित अधिकारी तथा विकासखंड मऊ एवं पहाड़ी के ग्राम प्रधान, सचिव आदि मौजूद रहे।
—————–