ग्रामीण बाजार 10 बजे से खुलने का समय अव्यावहारिक : विजय

  • व्यापारियों ने घंटा बजाकर किया विरोध

जगम्मनपुर, जालौन । ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से बाजार खोलने का आदेश अव्यावहारिक बता व्यापारियों ने घंटा बजाकर विरोध किया।
कोरोना संक्रमण के कारण जनहित में जिलाधिकारी जालौन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे इस निर्णय को ग्रामीण बाजारों के लिए अव्यावहारिक बता व्यापारियों ने घंटा बजा कर विरोध किया। माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर जिला मुख्यालय उरई से 65 किमी दूर बीहड़ अंचल का अत्यधिक प्राचीन बाजार है। सप्ताह में 2 दिन रविवार , गुरुवार साप्ताहिक हाट लगती है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण 300 वर्षों पुरानी रविवार की साप्ताहिक हाट लगना बंद हो गई इसका मलाल जगम्मनपुर के दुकानदारों को है और अब जिलाधिकारी जालौन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त बाजार सुबह आठ बजे के स्थान पर दस बजे से खोले जाने का आदेश जहां ग्रामीण क्षेत्र के बाजार के दुकानदारों के आर्थिक हितों पर कुठाराघात है वही ग्रामीणों, कृषकों, मजदूरों के लिए बहुत असुविधाजनक हो रहा है। जगम्मनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की दिनचर्या प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हो जाती है और वह 9 बजे तक घरेलू सब काम निपटा कर ग्रामीण अपने खेत खलियान पर कृषि कार्य हेतु अथवा मजदूरी करने को निकल जाते हैं एवं शाम को 6-7 बजे कर वापस आते हैं इसके पूर्व वह सुबह बाजार से अपने दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीद कर अपने काम पर जाना सुविधाजनक मानते हैं इसके अतिरिक्त जो क्षेत्रीय ग्रामीण आवश्यकतावश अस्पताल ,बैंक के कराण बाजार आते हैं वह भी सुरक्षा की दृष्टि से शाम चार बजे तक अपने घर वापस पहुंचना उचित समझते हैं इस प्रकार शाम को 04 से 06 बजे तक ग्रामीण बाजार खुलना अनौचित्यपूर्ण हो जाता है वहीं सुवह 10 बजे खुलना ग्रामीण ,मजदूर, कृषकों के लिए असुविधजनक जनक एवं व्यापारियों दुकानदारों के लिए हानिकारक सिद्ध हो रहा है। जगम्मनपुर बाजार के दुकानदारों ने बाजार खुलने के वर्तमान समय का विरोध घंटा बजा कर विरोध करते हुए कहा कि जब ग्रामीण ग्राहकों के बाजार में न आप आने के कारण व्यापार ही नहीं होगा तो दुकानदार व्यापारी क्या घंटा बजाएंगे ? जगम्मनपुर के व्यापारियों एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय द्विवेदी ने जिलाधिकारी जालौन , उपजिलाधिकारी माधौगढ़ से मांग की है कि जगम्मनपुर सहित जनपद के अन्य ग्रामीण बाजार सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जाने का समय निर्धारित किया जाए।