ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाई थाना प्रभारी से न्याय की गुहार।

रामपुरा जालौन:-विकास खंड रामपुरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बहराई के ग्राम विकास अधिकारी ने थाना प्रभारी जे पी पाल को बुधवार को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि कि प्रार्थी ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है ।प्रार्थी सुबह करीब नौ बजे आवास के बाहर लगे हैंड पंप से पानी भर रहा था तभी ग्राम पंचायत बहराई निवासी बंदना पत्नी सोनू एवं सोनू पुत्र श्री राम नाई अपनी मोटरसाइकिल से आये और मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे एवं ग्राम पंचायत बहराई के किसी देवेंद्र नाम के व्यक्ति से मेरे बात करने के बारे में पूछने लगे तो मैंने ऐसी किसी भी बात करने से मना किया क्योंकि मेरे द्वारा किसी भी व्यक्ति से इन दोनों के बारे में कोई बात नहीं की गई ।उसके बाद बंदना ने धमकी देते हुये कहा कि जैसे पूर्व में रविन्द्र को फँसाया था और किसी ने कुछ नही कहा अब हम तुम्हारा नाम भी छेड़छाड़ के आरोप में लिखवा रहे है और तुम्हे देख लेंगे और जो भी बीच मे आयेगा उसको भी फ़सा देंगे ।गुहार लगाते हुए प्रार्थी ने कहा कि मैं ग्राम पंचायत बहराई का ग्राम विकास अधिकारी भी हूं जिससे मेरा बहराई ग्राम में आना जाना लगा रहता है।मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है ।बन्दना एन आर एल एम के तहत विकास खंड परिषर में कैंटीन चलाती है।उक्त प्रकरण में प्राप्त सूत्रों से जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।अधिकारियो के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।