ग्राम प्रधान ने कराया गाँव मे करवाया सैनेटाइजेशन ||

रामपुरा जालौन :_कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए ग्राम पंचायत सुलतानपुरा जागीर मे प्रधान तेजसिंह ने विशेष सफाई अभियान चलाकर गांव को कोरोना से बचाने के लिए सैनेटराइजेशन कराया गया। ग्राम प्रधान ने गांव की गलियों में घूम घूम कर अपने सेनिटाइजेशन किया। तथा ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया। कोरोना महामारी से बचने के लिए गांव गांव में साफ सफाई के साथ सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत सुलतानपुरा जागीर के प्रधान के परिवार के सदस्यों के द्वारा गांव में अलग अलग गली मोहल्लों में साफ सफाई के साथ-साथ अलग-अलग सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोना की बीमारी के चलते गांव में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे स्वयं मेरी निगरानी मे गांव की गलियों में घूम कर साफ सफाई के साथ सेनिटाइजेशन किया। गांव में सेनिटाइजेशन अभियान के साथ साथ मच्छरों से बचाव ले लिए फोंगिंग भी कराई गई। ताकि गलियों व नालियों में पानी रूककर मच्छर न पनप सके | वही प्रधान ने सभी ग्राम वाशियों से अपील की है सभी लोग अपनी वारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए और किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों से बच के रहे|