घर से दो दिन से गायब हुये युवक की लाश नाले में पड़ी मिली

0
49

घर से दो दिन से गायब हुये युवक की लाश नाले में पड़ी मिली

 

शव से उठी बदबू से लोगो ने पुलिस को दी खबर

कोतवाल बलिराज शाही मौके पर पहुंचे

उरई(जालौन) – नगर के उरई कोंच मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक छोटे नाले में शव पड़े होने की सूचना आग की तरह फैल गई सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची मिली जानकारी में शनिवार को उरई कोंच मुख्य मार्ग पर आशीर्वाद होटल के पास की गली में अनिल कुशवाहा पुत्र श्यामू कुशवाहा उम्र करीबन पैतीस साल अपने निजी मकान में परिवार के साथ रहते थे साथ मे उनकी पत्नी जुली और दस वर्षीय पुत्र अखिल भी रहता है अनिल मजदूरी कर अपना परि वार चलाता था लेकिन वह दारू का बहुत शौकीन था उसे दारू पीने की आदत थी बीते तीन दिन पूर्व अनिल दारू पीकर अपने घर आया और दारू के नशे में ही उसने अपनी पत्नी और बच्चे की कुछ भला बुरा कहकर मार पीट दिया और वह घर से निकल आया जब दो दिन हो गये तब पत्नी ने उनको खोजने के लिये देखा लेकिन पास में उरई कोंच मुख्य मार्ग के पास कुछ राहगीरों को बुरी बदबू आई तो देखा नाले में एक युवक की लाश पड़ी हुई है इसकी सूचना पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस को बताई और मौके पर कोतवाल बलि राज शाही सागर चौकी के इंचार्ज संजीव कुमार दीक्षित मंडी चौकी प्रभारी प्रवीण कृष्ण मिश्रा हेड लवकुश प्रताप सिंह सिपाही विकास यादव सिपाही विकास पटेल सिपाही नीरज यादव सिपाही ललित कुमार चालक मनोज कुमार कोबरा सिपाही कमलेश कुमार जितेंद कुमार दलबल के साथ मौके पर आये और नाले में पडी अनिल की लाश को कड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला और जांच पड़ताल की तो उसके जेब से एक शराब का क्वाटर एक मोबाइल फोन और डेढ सौ रुपया नगद मिला है लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिये उरई भेज दिया है इस घटना पर कोतवाल बलिराज शाही ने बताया है कि पोस्ट मार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही सही मामला पता चल सकेगा