Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)चित्रकूट धाम बांदा मंडलायुक्त दिनेश कुमार पहुंचे मऊ तहसील के कलचिहा गांव

चित्रकूट धाम बांदा मंडलायुक्त दिनेश कुमार पहुंचे मऊ तहसील के कलचिहा गांव

चित्रकूट धाम बांदा मंडलायुक्त दिनेश कुमार पहुंचे मऊ तहसील के कलचिहा गांव

 


चित्रकूट – मऊ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलचिहा पहुंचकर कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया,कहा कि किसी भी अफवाह में पढ़ने की आवश्यकता नहीं है गांव के किसी भी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम से परेशानी होत है तो वह अपने गांव के ही आशा बहू से दवा लेकर तत्काल प्रभाव से खाना शुरु कर दें और धैर्य रखें ।
जानकारी दी कि गांव में प्रतिदिन निगरानी समिति जांच कर जानकारी दें कि गांव में कितने लोग अस्वस्थ चल रहे हैं उनकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें ।
उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला भी दो बार कोरोना पाज़िटिव हो चुके थे और वैक्सीन का यह असर है जो आज हम सबके बीच में सुरक्षित हैं,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए ग्रामीणों को गेहूं और चावल फ्री वितरण की सुविधा उपलब्ध करवाई है जिससे कोई भी गांव का व्यक्ति भूखा ना रहे ।
मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को यह जिम्मेदारी सौंपी की बाजारों में कोई भी व्यापारी इस कोविड-19 महामारी का लाभ उठाकर सामग्री स्टाक कर अधिक रेटों में अगर बेच रहा है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई कर हमें अवगत कराया जाए,।
मौके पर मौजूद उपजिलाअधिकारी नवदीप शुक्ला व खंड विकास अधिकारी मऊ व ग्रामीण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular