जगम्मनपुर के ग्रामीणों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


जगम्मनपुर (जालौन ) कोविड-19 के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार से प्रभावित ग्रामीणों का भ्रम दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों वार्ड डाक्टरों की टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया गया ।उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम ,एडीओ पंचायत रामकुमार,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण जादौन,बीपीएम शिवकुमार,भाजपा नेता एवं रामपुरा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी , फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सिंह सेंगर
आदि अनेक जिम्मेदार लोगों ने ग्राम जगम्मनपुर में कोरोना वैक्सीन के पक्ष में बाजार व गांव में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी शालिगराम ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार और प्रशासन अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए कृत संकल्पित है अतः घर घर 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। डॉक्टर अरुण जादौन ने कहा भारत की बनी वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित एवं संक्रमण से बचाने वाली है अतः सभी लोग सुनिश्चित रूप से इस वैक्सीन को अवश्य लगवाएं ।


प्राथिमक स्वस्थ केंद्र ग्राम जगम्मनपुर में ग्रामीणों को कोविड शील वेक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई इस दौरान डॉ रचना सेंगर (सीएचओ ) फार्मासिस्ट मुकेश कुमार सिंह सेंगर , उमा पाल एएनएम आदि उपस्थित रहे ।रामपुरा सीएचसी प्रभारी चिकित्साअधीक्षक डॉ समीर प्रधान के निर्देश अनुसार ग्राम जगम्मनपुर बाजार में आर्यावर्त बैंक के पास डॉ धमेन्द्र आर्य मेडिकल ऑफिसर, केदार सिंह सेंगर LT, दौलत पाल व ग्राम धुता सीएचओ वर्षा, आशा नीलम ने (RTPCR) के द्वारा ग्रामीणों की कोरोना जाँच सेंपल लेकर भेज दिया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत रामकुमार,गल्ला विक्रेता रूप सिंह यादव कोटेदार,बृजेश कुमार रोजगार सेवक ने गांव के घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया वहीं अनेक जागरूक बुद्धिजीवी लोग सरकारी अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए।