ग्राम में एक कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद कोविड-19 परीक्षण का शिविर जगम्मनपुर में लगाया गया

जगम्मनपुर , जालौन। कोविड-19 परीक्षण के लिए आज रविवार को जगम्मनपुर में कैंप लगया गया ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में कोविड-19 कोरोना वैश्विक महामारी का एक मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतते हुए ग्राम जगम्मनपुर में आज दिनांक रविवार 09.08.2020 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर आयोजित कर ऐन्टीजन रैपिड किट के माध्यम से कोरोना परीक्षण कराया गया ,ग्राम प्रधान जगम्मनपुर राहुल मिश्रा ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जिन लोगों को श्वास ,खांसी ,बुखार ,गले में दर्द अथवा कोरोना रोग से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण का आभास हो रहा हो अथवा किसी कोरोना पीड़ित संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हो या कहीं बाहर से अपने गांव लौटे हो तो वह लोग करोना परीक्षण हेतु जांच अवश्य करा लें। जगम्मनपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से संख्या बढ़कर 2 हो गई है । ज्ञात हो कि कल बुखार से पीड़ित एक महिला की जांच कराए जाने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिस कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगम्मनपुर पर रामपुरा से आर आर टीम से डॉ धर्मेंद्र आर्य, डॉ कल्पना भारती ,डॉक्टर महेन्द्र सिंह कुशवाहा, डॉ आशुतोष, शिवकुमार बीपीएम ,केदार सिंह सेंगर(एल टी), देवेंद्र प्रताप सिंह (एल ए), अशफाक अमीन (एल ए) , मुकेश सिंह सेंगर फार्मासिस्ट की संयुक्त चिकित्सकीय टीम ने शिविर लगाकर एंटीजन रेपिड किट के द्वारा 42 लोगों की जांच की जिसमें 41 मरीज स्वस्थ पाए गए तथा पांच वर्षीय एक बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, बताया जाता है कि आज कोरोना संक्रमित पाया जाने वाला बालक कल कोरोना पॉजीटिव मिलने वाली महिला का भांजा है । सूत्रों के मुताविक अब शीघ्र ही पूरे जगम्मनपुर में डोर टू डोर कोरोना जांच कराए जाने की योजना बनाई जाएगी व ग्राम प्रधान जगम्मनपुर के द्वारा पूरे ग्राम को सैनेटाइज कराया जा रहा है