जगम्मनपुर में जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री का वितरण किया गया

0
282

जगम्मनपुर, जालौन। कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन के दौरान कोई भूखा नहीं रहेगा के संकल्प के तहत आज शासन की ओर से गरीबों व जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री किट का वितरण किया गया ।
ग्राम पंचायत जगम्मनपुर में दर्जनों गरीब लोगों को जो कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के दौरान काम पर नहीं जा पा रहे हैं बेकारी से वह परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे गरीब परिवारों को ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा द्वारा समय समय पर भोजन तथा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता रहा है। आज सहायक विकास अधिकारी (पंचा) /ग्राम पंचायत अधिकारी रामकुमार तथा ग्राम प्रधान राहुल मिश्रा, भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी ,अमित पुरवार “पिंकी” शेष नारायण तिवारी , बृजेश कुमार पंचायत सेवक ने गांव में भ्रमण कर गरीबों को भोजन एवं शासन की ओर से उपलब्ध आधा दर्जन गरीब परिवारों को लगभग 35 किलो वजन की भोजन सामग्री किट जिसमें आटा ,दाल ,चावल आदि समस्त सामग्री थी वितरित की। भोजन की समस्या से जूझ रहे गरीबों जरूरतमन्दों लोगो के मुरझाए चेहरे खाद्य सामाग्री पाकर खिल उठे।