जगम्मनपुर में नवदुर्गा जागरण समिति मेन मार्केट जगम्मनपुर में सजा माता रानी का दरबार

0
52
जगम्मनपुर में नवदुर्गा जागरण समिति मेन मार्केट जगम्मनपुर में सजा माता रानी का दरबार
जगम्मनपुर (जालौन)  जगम्मनपुर मैन मार्केट कई दशकों से शारदीय नवरात्रि में माता रानी का दरबार सजाया जाता है यहां पंचमी ,अष्टमी ,नवमी को विभन्न प्रकार की झाँकी सजाई जाती है जिसको देखने आस पास के क्षेत्र से माता के भक्तगण आते है नवरात्रि जागरण के दौरान नवमी एवं दशमी के दिन नवदुर्गा जागरण समिति मेन मार्केट जगम्मनपुर पर नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री जी की पूजा अर्चना की गई जहां पर भक्तों की भारी भीड़ भी एकत्रित हो रही है तो वही नवदुर्गा जागरण समिति मेन मार्केट जगम्मनपुर
 समिति द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है ग्राम जगम्मनपुर में तीन जगह पर मूर्ति पंडाल सजाए गए हैं तो वहीं मैन मार्केट में देवी के भक्तों का तांता लग रहा है सुबह – शाम की आरती भक्तों द्वारा बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति से की जा रही है आरती के समय बज रही संख ढोल नगाड़े की आवाजों से आस- पास माहौल भक्तिमय हो गया तो वही समिति के कार्यकर्ता द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग पंक्तियां लगाई जा रही हैं कार्यकर्ताओं द्वारा भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया इस दौरान जागरण समिति के अध्यक्ष
बोबी रावत,सोम्य गुप्ता जगम्मनपुर कोषाध्यक्ष,मुकेश पाल, अक्कू पहलवान,आशीष रावत, राहुल,रामजी शर्मा,अभिषेक,चंद्रशेखर कुशवाह,किलोरी पंडित, श्यामजी,रजत,अंकित तिवारी, उमंगसेंगर,अंकित सेंगर, शिवम् चौहान, अवनिश,एवं समस्त कमेटी कार्यकर्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे!