जनपद में 300 से अधिक गो आश्रय स्थल बनाए गए हैं उनमें सभी गोवंशो के भरण पोषण की व्यवस्थाएं की जा रही हैं – डीएम

0
181

चित्रकूट – जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद कर्वी द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में गोबंशो को हरा चारा, चना व गुड़ खिलाकर पूजा अर्चना की ।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैं गोपाष्टमी के अवसर पर सभी जनपद वासियों को बधाई देता हूं जनपद में हमारे 300 से अधिक गो आश्रय स्थल बनाए गए हैं उनमें सभी गोवंशो के भरण पोषण आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं आज सभी गो आश्रय स्थलों में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा गोवंशो की पूजा, अर्चन तथा हरा चारा आदि खिलाया जा रहा है इसके साथ ही साथ साफ सफाई का भी पर्व मनाया जा रहा है।कहा कि गोपाष्टमी पर्व इस क्षेत्र के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि जो अन्ना प्रथा चल रही है उसमें सभी की जन सहभागिता से अन्ना प्रथा को समाप्त करना है आदिकाल से गायें हमारी पूरी संस्कृति का अंग रही है किसी न किसी रूप में हमारे लिए उपयोगी रही हैं

मैं गोपाष्टमी के अवसर पर पुनः इस आशय का आप लोग संकल्प लें कि हम इनकी रक्षा सुरक्षा करेंगे अपने गायों को दूध निकाल कर अन्ना नहीं करेंगे कहा कि गोबंशो के प्रति सहानुभूति रखना हर नागरिक का मूल कर्तव्य है निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिए व्यापक जन जागरूकता एवं नागरिकों में गोवंश के प्रति सहृदयता, सद्भावना एवं दया भाव विकसित करते हुए ग्रामीण आर्थिकी में उनके योगदान पर प्रकाश डालने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।