Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिलाधिकारी के आदेश के बाद खनिज विभाग हुआ सक्रिय

जिलाधिकारी के आदेश के बाद खनिज विभाग हुआ सक्रिय

जिलाधिकारी के आदेश के बाद खनिज विभाग हुआ सक्रिय

अवैध मौरंग, गिट्टी ढो रहे 17 ट्रक पकड़े

जालौन (उरई)आज खनिज विभाग की टीम जिले में अभियान चलाया। इसमें 17 ट्रक अवैध मौरंग, गिट्टी ढोते हुए पकड़े गए। इन पर जुर्माना लगाया गया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ओवरलोडिंग व अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम में शामिल खान अधिकारी राजेश कुमार, खान निरीक्षक आनंद कुमार ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर जनपद में अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग बालू/मौरंग व गिट्टी के अवैध परिवहन करते हुए 17 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 8.59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जनपद में यह अभियान निरन्तर चलाया जाएगा। खान अधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी भी हाल में बालू/मौरम व गिट्टी के अवैध परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों और अवैध खनिज परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इसके प्रति जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular