जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति के साथ की गई बैठक

उरई (जालौन) जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर ने द्वारा पिछली बैठक के अनुपालन आख्या बिन्दुवार पढ़कर सुनाया। उन्होने पिछली बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वर्ष 2020-21 में योजनान्तर्गत जनपद को शासन द्वारा भौतिक लक्ष्य 30 व वित्तीय लक्ष्य 75.00 लाख का प्राप्त हुआ है, साथ ही यह भी अवगत कराया है कि अब योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया को आनलाईन कर दिया गया हैं। जिसमें पोर्टल पर प्राप्त 29 आवेदन पत्रों में से 13 आवेदन पत्रों पर दिनांक 29.06.2020 को डी0एल0टी0एफ0सी0 के माध्यम से 13 आवेदन पत्रों को रू0 51.35 लाख सब्सिडी के चयन कर विभिन्न बैंकों को आनलाइन प्रेषित कर दिया गया है तथा वर्ष 2019-20 के कोविड-19 लाकडाउन के कारण वितरित हेतु लम्बित 05 आवेदन पत्रों पर इस वित्तीय वर्ष में रू0 47.00 लाख का ऋण वितरण भी किया जा चुका हैं। उन्होने निवेश मित्र योजना की समीक्षा के दौरान बताया कि सदस्य सचिव द्वारा समिति को अवगत कराया कि प्रदूषण विभाग के 08, खाद्य औषधि का 01, श्रम विभाग के 05 व यू0पी0एस0आई0डी0सी0 का 01 मामला समयावधि के अन्तर्गत लम्बित है तथा विधुत विभाग के 02 व यू0पी0एस0आई0डी0सी0 के 06 मामले समय सीमा के बाहर लम्बित हैं। जिस पर उपस्थित अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खण्ड, प्रथम ने अवगत कराया कि 02 लम्बित मामलों को शीघ्र ही निस्तारित करा दिया जायेगा। उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पी0एम0ई0जी0पी0 ऋण योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, औद्योगिक क्षेत्र उरई से जाने वाली सड़क किनारे बबूल के पेड़ो की सफाई के विषय में, औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु सुझाव विषयक, औद्योगिक आस्थान, कालपी में फायर प्वाइंट विषयक, हाथ कागज उद्यमियों को जी0एस0टी0 विषयक, महालक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज, सी0-15, 16 द्वारा भूखण्ड निरस्त कर रिजर्वेशन मनी वापिस किये जाने विषयक, उद्यमी श्री सन्दीप शर्मा द्वारा विधुत लोड कम कराये जाने के सम्बन्ध में, श्री भोले शंकर उद्यमी हाथ कागज कालपी के विधुत बिल के सम्बन्ध में, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के संबंध में गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पिछली बैठक में जो समस्याये रखी गयी थी उसमें अधिक से अधिक समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया हैं शेष बचे हुये समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, एल0डी0एम0, दिलीप सेठ व्यापार कल्याण बोर्ड, नरेन्द्र कुमार तिवारी अध्यक्ष उ0प्र0 हाथ कागज निर्माता समिति सहित अन्य उद्यमी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।