जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बताया

0
41

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बताया

उरई (जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिनांक 21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बताया कि  निदेशक, राज्य पोषण मिशन उ०प्र० लखनऊ के पत्र के माध्यम से पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण के विषय में जन भागीदारी बढाने, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु जनमानस में व्यवहार परिवर्तन कराते हुये पोषण अभियान को जन आन्दोलन बनाने की दिशा में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तथा विशेष कैम्प का आयोजन दिनांक 21.03.2022 से 27.03.2022 करना है, भारत सरकार के अर्धशासकीय पत्र व अर्धशासकीय पत्र के क्रम में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम आयोजित करने के विस्तृत दिशा-निर्देश प्रेषित किए गए है। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना तथा सहयोगी संस्थाओं एन०जी०ओ०, गैर सरकारी संगठन, कर्मचारी संगठन एवं चिकित्सक संगठन का पोषण ट्रैकर की बेवसाइट कार्यक्रम का उद्देश्य: पंजीकरण जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जाना है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य में बताया कि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, स्वस्थ बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा सुधार लाना, समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना, समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ व सुरक्षित रखने हेतु प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की सेवायें प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या में वृद्धि लाना, बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करना तथा समयान्तर्गत हस्तक्षेप करते हुए कुपोषण को दूर भगाना, 0-6 वर्ष तक के बच्चों का वजन व लम्बाई / ऊँचाई की माप लेते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण ऑगनवाडी केन्द्र की सीमा के बाहर सभी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत (उरई नगर एवं एट को छोड़कर) के लाभार्थियों के वजन व लम्बाई को अनुरागिनी स्वयं सेवी संस्था सहित अन्य एन०जी०ओं द्वारा लक्ष्य समूह के लाभार्थियों के वजन व लम्बाई की माप करेगें तथा समीप के ऑगनवाडी केन्द्र/परियोजना द्वारा इनका पूर्ण सहयोग किया जायेगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी अपने अधीनस्थ मुख्य सेविकाओं सहित आँगनवाडी कार्यकत्री की वार्ड / क्षेत्रवार जिम्मेदारी निर्धारित करेगें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन स्थान उरई अपने अधिनस्थ प्रभारी चिकित्साधिकरी / ए०एन०एम० / आशा को सहयोग हेतु नामित किया जाना है। उपरोक्त नामित सभी अधिकारी / कर्मचारी / पचायत प्रतिनिधि / स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उपरोक्तानुसार सौंपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वाहन सुनिश्चित करते हुये। अपनी रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी जालौन स्थान उरई को दिनॉक 28.032022 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक