जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप

0
67
  • मतगणना स्थल में चल रहा था सह मात का खेल
  • मुझे हराने के लिए कराए गए मतों को अनवैलेट – रामेश्वर शुक्ला
  • चित्रकूट जिलाधिकारी से पुनर्मतगणना कराए जाने की लगाई गुहार

चित्रकूट रामनगर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 5 इटवा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रामेश्वर शुक्ला ने जिलाधिकारी चित्रकूट शुभ्रांत शुक्ला को लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुनर्मतगणना कराए जाने की मांग की है।

दिए पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 2 मई को सी पी गौतम महाविद्यालय देउँधा रामनगर में हुई मतगणना में प्रत्याशी मतगणना अभिकर्ता के रूप में मौजूद था लेकिन इसी वार्ड 5 इटवा से चुनाव लड़ रहे बसपा समर्थित प्रत्याशी उमाकान्त त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख रामनगर ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर अनैतिक तरीके से मेरे ज्यादातर मतपत्रों को लगभग अनवैलेट करा दिया और मुझे पराजित कराया है जबकि उस दौरान प्रत्याशी स्वयं लगभग 600 मतों से आगे चल रहा था लेकिन पार्टी के दबाव में आकर जिस तरह से बर्ताव किया गया है वह टीस ताउम्र नहीं भूलेगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान मेरे मतों को अवैध घोषित कराकर स्वयं निर्वाचित घोषित किए गए उमाकान्त त्रिपाठी ने अपने रसूख का बेज इस्तेमा.कर मुझे शिकस्ता दी है।

उन्होंने जिलाधिकारी चित्रकूट से इस वार्ड 5 इटवा की पुनः रिकॉउन्टिग कराने की मांग की है।