Homeजालौनजिला संयोजक गोरक्षा विभाग व वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा नगर पंचायत उमरी...

जिला संयोजक गोरक्षा विभाग व वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा नगर पंचायत उमरी में कराया गया वृक्षारोपण

जिला संयोजक गोरक्षा विभाग व वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा नगर पंचायत उमरी में कराया गया वृक्षारोपण

 

रामपुरा (जालौन):: सरकार की अपील पर सोमवार को नगर पंचायत उमरी में जलकल विभाग व कन्या प्राइमरी स्कूल व प्राथमिक विद्यालय उमरी में बृहद रूप से फलदार एवं छायादार 30 पौधों का जैसे अमरूद सागौन आंवला शीशम आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया जिला संयोजक गौ रक्षा विभाग हुकुम सिंह दद्दा ने कहा है कि वृक्ष धरती के श्रृंगार हैं, पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों की भूमिका को देखते हुए इस पौधारोपण को जन आंदोलन बनाकर हर व्यक्ति को पेड़ अवश्य लगानी चाहिए वही वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा है कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधे रोपित करना होगा तभी हमारा नगर हरा भरा होगा और शुद्ध हवा मिल सकेगी और सभी नगर वासियों से विनम्र निवेदन किया है कि अपनी खाली पड़ी जमीन में व खेतों के आसपास पौधों को रोपित करें और उनकी देखभाल करें नगर संवाददाता कुलदीप सिंह भदोरिया ने कहा कि’ वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण है” और सभी ने संकल्प लिया कि पौधों की सुरक्षा हम स्वयं करेंगे ,पौधारोपण में उपस्थित पाठक जी जलकल विभाग प्राथमिक कन्या उमरी प्रधानाध्यापक श्रीमती अलका शिक्षामित्र बबली देवी एवं प्राइमरी विद्यालय उमरी प्रधानाध्यापक श्रीमती सायरा बानो ,सहायक अध्यापक रंजना शर्मा, शिक्षामित्र विनोद कुमार गुप्ता व नगर पंचायत के कर्मचारी एवं सफाई नायक देवेंद्र सिंह राजावत, संदीप परिहार धर्मपुरा ब्लॉक संयोजक गौ रक्षा विभाग ,नरेंद्र परिहार धर्मपुरा, ऋषि सिंह सिकरवार पतराही, सौरभ परिहार धर्मपुरा, कल्लू परिहार धर्मपुरा, हरिओम परिहार, धर्मपुरा ,हरिओम परिहार, गोहन जीतू परिहार, हिमांशु परिहार गोहन एवं नगरवासी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular