डीएम एसपी ने जनपद में किया भ्रमण शिवरामपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने ट्रैफिक चौराहा, क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा शिवरामपुर तथा तरौहा में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक चौराहा पर बिना मास्क लगाए लोगों व दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठे पाए जाने व बिना हेलमेट पर चालान कराया गया। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर बिना मास्क, हेलमेट न पहने हुए लोगों का चालान कराया जाए तथा कोविड-19 के बचाव के संबंध में जानकारी दी जाए तथा प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई भांगा शिवरामपुर का औचक निरीक्षण कर प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवरामपुर को निर्देश दिए कि प्रॉपर तरीके से साफ सफाई व सैनिटाइज की व्यवस्था कराएं तथा जांच के दौरान जो मारीज सर्दी, जुकाम, आदि लक्षण के पाए जाए तो उन्हें तत्काल यहां पर भर्ती कराकर सैंपलिंग अवश्य कराएं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि यहां पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा दे किसी भी वस्तु की कमी नहीं होना चाहिए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तरौहा करबी में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए साफ सफाई कार्य व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण का जायजा लिया उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जो माइक्रो प्लान तैयार किया गया है उसी के अनुसार साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी निर्देश दिए कि स्वास्थ्य परीक्षण में कोई भी घर छूटने न पाए जो लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के पाए जाएं तो उनका शत-प्रतिशत सैंपलिंग अवश्य कराई जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।