Homeबुन्देलखण्ड दस्तकतीन दिवसीय मानस कथा का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय मानस कथा का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय मानस कथा का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट: भगवान कामतानाथ की तलहटी जग निवास पर तीन दिवसीय श्रीरामचरित मानस कथा का रविवार को शुभारंभ हुआ। श्रीरामचरित मानस का पाठ रविवार को सुबह 10ः00 बजे से बुधवार शाम 4ः00 बजे तक चलेगा। इस कथा के संयोजक प्रवीण भसीन पति योगेश भसीन काकादेव कानपुर के हैं। यह संगीतमय मानस का पाठ करते हैं। इनके टीम पर 25 सदस्य रहते हैं। यह तीथर् स्थलों में जाकर संगीत में मानस का पाठ करते हैं और प्रतिदिन साधु-संतों को भंडारा करते हैं। आज भंडारे में सैकड़ों टाठी घाट के संतो ने प्रसाद लिया। प्रसाद के बाद उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया। संगीतमय मानस कथा का शुभारंभ भागवत रत्न आचायर् नवलेश दीक्षित महाराज द्वारा किया गया। प्रवीण भसीन ने बताया कि संत मिथिलेश आनंद गिरि शरण महाराज की उपस्थिति में यह कायर्क्रम हो रहा है। यह संगीतमय मानस पाठ सुनने के लिए क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लगा रहा। साथ ही चित्रकूट मुखारबिंदु के संत मदन दास, बड़े हनुमान के महंत, बड़े अखाड़ा के प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular