Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना सिरसा कलार में नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने संभाला अपना पदभार

थाना सिरसा कलार में नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने संभाला अपना पदभार

थाना सिरसा कलार में नवागंतुक थाना अध्यक्ष ने संभाला अपना पदभार

हमारा लक्ष्य अपराधी सुधर जाएं नहीं तो होगी कानूनी कार्यवाही जाएंगे जेल:- दिव्यप्रकाश तिवारी

अंजनी सोनी (ब्यूरो जालौन)
सौरभ कुमार (क्राइम रिपोर्टर)

रामपुरा (कुठौंद जालौन) थाना सिरसा कलार नवागंतुक थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने चार्ज संभालते हुए थाना क्षेत्र के ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि हमारे कार्यकाल में किसी को भी अपनी बात कहने में झिझक उत्पन्न नहीं होनी चाहिए
।क्योंकि हमारा मुख्य उद्देश्य रहता है ।की कमजोर व्यक्ति को यदि दबंग व्यक्ति प्रताड़ित करते हैं तो उसकी सूचना थाना हाजा पर आकर प्राप्त कराएं। जिससे हम आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके। इसलिए हमारे कार्यकाल के दौरान अवैध तरीके के लोग जुआ ,सट्टा  तस्करी तथा शराब तस्करी में मशगूल रहने वाले लोग अपने आप में अवैध धंधों पर विराम लगा ले ।क्योंकि इनका परिचय  यूं है। आज जो थाना अध्यक्ष सिरसा कलार बनकर आए दिव्यप्रकाश तिवारी पूर्व में हदरूख चौकी इंचार्ज भी रह चुके। जोकि थाना कुठौंद क्षेत्र के अंतर्गत आती है। इसके बाद थाना चुर्खी स्थानांतरण हुआ। थाना चुर्खी से वल्लभ नगर चौकी उरई से थाना कोतवाली कोंच उपनिरीक्षक के पद पर रहे और यहां से ज्ञान भारती चौकी में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात रहे। अब तिवारी जी का बड़ा ही सौभाग्य है कि इनको थाना अध्यक्ष पद पर पदाआसीन किया गया। दिव्य प्रकाश तिवारी ने पूरे जनपद जालौन के कोने कोने पर अपना शिकंजा कसे रहे। और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में इतना भय व्याप्त कर दिया था। कि जिस जगह तैनात रहते थे उस क्षेत्र में अपराधियों के पंख अपने आप कट जाते थे। इसलिए थाना क्षेत्र के अपराधी किस्म के व्यक्ति अपने आप में सुधार लाने का प्रयास करें नहीं तो नवागंतुक थाना अध्यक्ष अपने ढंग से सुधारने का प्रयास जारी करने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं। और आपको आगे संदेश दिया जाता है कि विधानसभा के चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे ।जिसमें थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की जाती है की किसी भी प्रकार की अशांति ना फैलाएं और ना ही नारेबाजी करेंगे ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके। और इसके कुछ ही दिनों बाद होली का त्यौहार भी आ रहा है। जिसमें आप सभी लोग एक दूसरे से बगैर मनमुटाव तथा ईर्ष्या के होली मिलन का त्यौहार बड़े ही सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं ।इसमें किसी को एक दूसरे के प्रति ईर्ष्या बान नहीं बनना चाहिए। नहीं तो किसी भी अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular